दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक में आतंकवादियों ने बस जलाई, यात्रियों को किया प्रताड़ित किया - Terrorists burn down bus in Pak

Terrorists Burn Down Bus In Pakistan, पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया. साथ ही बस के यात्रियों को प्रताड़ित किया गया. घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई.

Terrorists burn bus in Pakistan
पाक में आतंकवादियों ने बस जलाई (IANS)

By PTI

Published : May 26, 2024, 7:37 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने एक बस को जला दिया और बस यात्रियों को प्रताड़ित किया. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी.

बताया जाता है कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब द्राजिंदा से डेरा इस्माइल खान जा रही बस को दराबान तहसील में टीटीपी आतंकवादियों ने रोक लिया. इसके बाद यात्रियों को बस से जबरन उतार दिया गया.

इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान टीटीपी आतंकवादियों ने यात्रियों को उतारने के बाद बस को आग लगा दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सबसे पहले यात्रियों को प्रताड़ित किया और बाद में सरकार का समर्थन करने की वजह से उन्हें धमकी भी दी. बाद में भागने से पहले आतंकियों ने बस को आग के हवाले कर दिया.

हालात पर नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी जिलों में कानून-व्यवस्था की हालत काफी खराब हो गई है. आतंकवादियों ने बाद में शाम के समय कानून को न केवल हाथ में ले लिया बल्कि उन्हें अशांत कबीलाई जिलों दक्षिणी और उत्तरी वजीरीस्तान के बॉर्डर से सटी मुख्य सड़कों पर गश्त करते भी देखा गया.

ये भी पढ़ें - पाकिस्‍तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म: ईशनिंदा के आरोप में मुस्लिम भीड़ ने ईसाई पर किया हमला, घर फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details