न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलियम में आयोजित होगा. इसके आलावा पीएम 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक हाई लेवल सेशन को भी संबोधित करेगे.
इस संबंध में इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए (IACU) ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी और अमेरिका के 'प्रोग्रेस टुगेदर' नाम के इस कार्यक्रम में अभी तक करीब 24 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि यहां शामिल होने वालों की क्षमता केवल 15 हजार ही है. आईएसीयू ने एक बयान में कहा कि यूनियनडेल, लॉन्ग आइलैंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 590 सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आए हैं, जिनमें से सभी ने संयुक्त राज्य अमेरिका से 'वेलकम पार्टनर्स' के रूप में पंजीकरण कराया है.
जानकारी मिली है कि कम से कम 42 राज्यों से भारतीय अमेरिकियों के भाग लेने की उम्मीद है. कार्यक्रम के एक प्रमुख आयोजक ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए ने कहा कि हम लोग बैठने की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे, जिससे अंतिम सीट आवंटन में उन लोगों को प्राथमिकता दी जा सके जो भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे.
आईएसीयू ने कहा कि 'मोदी और अमेरिका' कार्यक्रम भारतीय-अमेरिकी समुदाय की परस्पर विविधता का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा. IACU ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में विभिन्न धार्मिक समुदाय को लोग हैं, जिनमें यहूदी, पारसी, जैन, ईसाई, सिख, मुस्लिम और हिंदू समुदायों के सदस्य शामिल हैं. संगठने ने आगे कहा कि वे हिंदी, तेलुगु, पंजाबी, तमिल, बंगाली, मलयालम, गुजराती और अन्य सहित भारत की विविध भाषाओं के एक महत्वपूर्ण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पढ़ें:पीएम मोदी ने बाइडेन से फोन पर की बातचीत, यूक्रेन संघर्ष और बांग्लादेश संकट पर हुई चर्चा - PM Modi US President Biden