दिल्ली

delhi

पोलैंड में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, बोले- प्रवासी भारतीयों की ऊर्जा दोनों देशों के मजबूत संबंधों का प्रतीक - PM Modi Poland Visit

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 21, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 9:38 PM IST

PM Modi Poland visit Live Updates Warsaw India-Poland Ties Ukraine war
पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर वारसॉ पहुंचे पीएम मोदी (ANI)

वारसॉ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वारसॉ पहुंचे. वह 45 वर्षों में पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी से पहले 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वारसॉ की यात्रा की थी.

इस दौरान वह अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति सेबेस्टियन डूडा के साथ बैठक करेंगे. पोलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे. रूस-यूक्रेन संघर्ष की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दो देशों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर पोलैंड की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है. लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाती है. उन्होंने आगे कहा, मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति सेबेस्टियन डूडा से मिलकर अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. मैं पोलैंड में रहने वाले जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलूंगा.'

यह भी पढ़ें-बाइडेन की तरह 'ट्रेन फोर्स वन' से कीव जाएंगे पीएम मोदी! पोलैंड से 10 घंटे की यात्रा, जानें कैसे होती है ट्रेन की सुरक्षा

LIVE FEED

9:36 PM, 21 Aug 2024 (IST)

प्रधानमंत्री ने मोंटे कैसिनो युद्ध स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की

पोलैंड की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने वारसॉ में मोंटे कैसिनो युद्ध स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की. मोंटे कैसिनो की लड़ाई द्वितीय विश्व युद्ध में 11 मई से 18 मई, 1944 तक लड़ी गई थी. जिसमें पोलैंड की सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा और 923 पोलिश सैनिक मारे गए थे.

9:29 PM, 21 Aug 2024 (IST)

पीएम मोदी ने जाम साहब स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में जाम साहब ऑफ नवानगर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह स्मारक जाम साहब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी को समर्पित है, जो नवानगर (अब जामनगर) के पूर्व महाराजा थे. 1942 में महाराजा ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूएसएसआर (सोवियत संघ) से लाए गए पोलैंड के शरणार्थी बच्चों के लिए जामनगर में पोलिश चिल्ड्रन कैंप की स्थापना की थी.

8:16 PM, 21 Aug 2024 (IST)

गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं...

वारसॉ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पोलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत अभिभूत हूं! उनकी ऊर्जा भारत-पोलैंड को जोड़ने वाले मजबूत संबंधों का प्रतीक है.

7:54 PM, 21 Aug 2024 (IST)

पीएम के स्वागत में नृत्य प्रस्तुति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचने पर कलाकारों ने उनके स्वागत में नृत्य प्रस्तुति दी. पीएम मोदी ने तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और उसके साथ फोटो भी खिंचवाई.

7:26 PM, 21 Aug 2024 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ लेने को बेताब दिखे प्रवासी भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल में प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया और उन्हें ऑटोग्राफ दिए. इस दौरान लोग पीएम मोदी से हाथ मिलाने और उनका ऑटोग्राफ लेने को बेताब दिखे.

7:11 PM, 21 Aug 2024 (IST)

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया

प्रधानमंत्री मोदी वारसॉ एयरपोर्ट से सीधे होटल गए, जहां उनके स्वागत में पहले से ही बड़ी संख्या भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया. होटल में पीएम मोदी ने बच्चों से भी हाथ मिलाया.

7:01 PM, 21 Aug 2024 (IST)

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले होटल के बाहर एकत्र हुए प्रवासी भारतीय

वारसॉ में पीएम मोदी जिस होटल में रुकेंगे, उनके वहां पहुंचने से पहले बड़ी संख्या भारतीय प्रवासी होटल के बाहर एकत्र हुए. इस मौके पर भारतीय नागरिक प्रियंका पटेल ने कहा, "मैं गुजरात के वडोदरा से हूं. हमें गर्व है कि इतने सालों के बाद किसी प्रधानमंत्री ने पोलैंड की ओर ध्यान दिया है और प्रधानमंत्री मोदी हमारी बात सुनने के लिए यहां आ रहे हैं."

6:54 PM, 21 Aug 2024 (IST)

पोलैंड के उप-विदेश मंत्री ने की पीएम मोदी की अगवानी

पीएम मोदी वारसॉ पहुंचने पर पोलैंड के उप-विदेश मंत्री ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की.

Last Updated : Aug 21, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details