न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजीयम में 'मोदी और अमेरिका' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग कार्यक्रम में मौजूद हैं. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है. लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है. अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है.
उन्होंने कहा, आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है. मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था. उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 राज्यों में दौरा कर चुका था. उसके बाद जब मैं सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने का सिलसिला जारी रहा. पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पाया है.
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है. मैंने इसे तब भी समझा था जब मैं किसी आधिकारिक पद पर नहीं था. मेरे लिए, आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसलिए मैं आपको 'राष्ट्रदूत' कहता हूं."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ऐसे देश से हैं, जहां दर्जनों भाषाएं और बोली हैं, दुनिया के सभी धर्म और आस्थाएं हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपके कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता का कोई मुकाबला नहीं है."
पीएम मोदी ने कहा, "आप भले ही सात समंदर दूर हों, लेकिन किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके. मां भारती ने हमें जो सिखाया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम जहां भी जाते हैं, सभी को परिवार के रूप में अपना लेते हैं. विविधता को समझना, विविधता को जीना हमारी रगों में है."
मेरे लिए एआई का मतलब अमेरिकी-भारतीय भावना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुनिया के लिए एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मेरे लिए एआई का मतलब अमेरिकन-इंडियन भावना है. यह दुनिया की नई 'एआई' शक्ति है. यही AI स्पिरिट भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है. मैं यहां मौजूद भारतीय समुदाय को सलाम करता हूं."
उन्होंने कहा कि कल ही प्रेसिडेंट जो बाइडेन अपने घर ले गए थे, उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी... मेरे लिए दिल छू लेने वाला पल रहा. ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, ये सम्मान आपका है और आपके पुरुषार्थ का है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 पूरी दुनिया के लिए बहुत अहम हैय एक तरफ दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है, तनाव है तो दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है. भारत और अमेरिका लोकतंत्र के जश्न में भी एक साथ हैं.
उन्होंने कहा कि भारत में हुए इस बार के चुनाव मानव इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव था. भारत की जनता ने जो नया जनादेश दिया है. उसके मायने बहुत हैं और बहुत बड़े भी हैं. तीसरे टर्म में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधने हैं. हमें तीन गुना ताकत और तीन गुनी गति के साथ आगे बढ़ना है. पहले दिन से मेरा मन और मिशन एकदम क्लीयर रहा है... मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया... लेकिन मैंने तय किया सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा.
प्रधाननंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े युवा देशों में से एक है. भारत ऊर्जा से भरा हुआ है, सपनों से भरा हुआ है. आज ही एक और बहुत अच्छी खबर में मिली है. चेस ओलंपियाड में मेंस और वीमेंस दोनों में भारत को गोल्ड मिला है. ये लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.
भारत आज अवसरों की धरती है...
उन्होंने कहा कि एक दशक में भारत 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने. भारत आज अवसरों की धरती है. अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है.
इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत में नासाउ कोलिजीयम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य जगदीश सेव्हानी ने कहा, "यह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिजीयम में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. ऐसा लग रहा है कि हम यहां दिवाली मना रहे हैं. 42 अलग-अलग राज्यों से करीब 15,000 प्रवासी भारतीय यहां न्यूयॉर्क आए हैं."
उन्होंने कहा, "500 से ज्यादा कलाकार प्रदर्शन करने जा रहे हैं, और हम सभी प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री 75 साल में लॉन्ग आइलैंड आ रहा है." उन्होंने कहा, "नासाउ काउंटी के मेयर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने कहा कि वह न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने जा रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोदी के मेगा कार्यक्रम से पहले भारतीय अमेरिकी कारोबारी नेता अजय भुटोरिया ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) के उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष भुटोरिया ने एक्स पर कहा कि न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उत्साहित हूं. दोनों महान राष्ट्रों के लोगों के बीच मजबूत संबंध अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. साथ मिलकर हम दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण जारी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें-अमेरिका ने भारत को लौटाईं 297 प्राचीन मूर्तियां, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन का धन्यवाद किया