इस्लामाबाद : पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज शरीफ ने गुरुवार को दूसरी बार पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई संदेश का जवाब देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. पीएमएल-एन प्रमुख को सोमवार को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई और उन्होंने वित्तीय संकट से जूझ रहे देश की कमान संभाली.
72 वर्षीय नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में मुझे चुने जाने पर बधाई देने के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.' पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद 11 अप्रैल, 2022 से 14 अगस्त, 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. अप्रैल 2022 में अपने संदेश में पीएम मोदी ने 'आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता' और 'लोगों की शांति और समृद्धि' की बात कही थी, उसके विपरीत इस बार उन्होंने अपने बधाई पोस्ट को बहुत छोटा रखा और सिर्फ बधाई कहा.