तेलअवीव: हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया. इस हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 250 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद से इजराइल ने हमास के कंट्रोल वाली गाजा पट्टी पर हमला शुरू कर दिए, जो अब तक जारी हैं.
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक गाजा पट्टी में जारी इजराइली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 42 हजार से ज्यादा हो गई है. इस बीच यूएन अधिकारी फिलिप लाजारिनी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संयुक्त राष्ट्र की एक नई स्टडी का हवाला देते हुए दावा किया कि इस जंग ने फिलिस्तीनी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है.
70 साल पीछे चला गया फिलिस्तीन
उन्होंने कहा कि की गाजा की पूरी आबादी गरीबी में जीने को मजबूर है. स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में फिलिस्तीन 70 साल पीछे चला गया है. यूएन एजेंसी चीफ ने आगे कहा कि उत्तरी गाजा में लोग बस मरने का इंतजार कर रहे हैं. वे खुद को अकेला, निराश और अकेला महसूस कर रहे हैं.
दूरबीन की मदद से देखते हैं बमबारी
वहीं, बीबीसीकी रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के लोग गाजा पर हो रही इस बमबारी को होता हुआ देख रहे हैं. वह गाजा में मच रही तबाही को देखने के लिए रोजाना गाजा सीमा के पास पहाड़ियों की चोटियों पर इकट्ठा होते हैं और दूरबीन की मदद से गाजा में हो रही बमबारी का नजारा देखते हैं.