दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा में स्कूल पर इजरायली सेना का हवाई हमला, 30 की मौत - Israeli Gaza War - ISRAELI GAZA WAR

Israeli Army Airstrike: अधिकारियों का कहना है कि मध्य गाजा में सैकड़ों विस्थापित लोगों से भरे संयुक्त राष्ट्र स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Israeli Army Airstrike
गाजा में स्कूल पर इजरायली सेना का हवाई हमला (IANS)

By IANS

Published : Jun 6, 2024, 1:05 PM IST

गाजा : इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी के नुसेरात शिविर को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। इस हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. यह स्कूल विस्थापित लोगों के लिए एक शिविर में बदल दिया गया था. चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक इजरायली लड़ाकू जेट ने स्कूल के कम से कम तीन क्लासरूम पर बमबारी की.

हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने स्कूल पर इजरायल के हमले की निंदा की और इसे 'भयानक नरसंहार' बताया है. कार्यालय ने कहा कि इजरायली सेना हमलों को जारी रखे हुए है, जो नागरिकों के खिलाफ किए गए नरसंहार के अपराध का सबूत है. हमास ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को मानवता को खतरे में डालने वाले और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने वाले इन अपराधों की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. फिलहाल, इजरायली पक्ष ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इससे पहले खबर आई थी कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा गाजा पट्टी में ले जाए गए चार अन्य इजरायली बंधकों की मौत हो गई. साथ ही दावा किया है कि गाजा पर शासन करने वाले समूह के पास अभी भी उनके शव मौजूद हैं. IDF प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना का अनुमान है कि ये चारों कई महीने पहले खान यूनिस क्षेत्र में एक साथ मारे गए, जब इजरायली सेना वहां अभियान चला रही थी. ये सारी जानकारी इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दिया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details