तेलअवीव:इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी युद्ध की आशंका के बीच इजराइली सेना लेबनान में घुसने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में इजराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि देश की सेना लेबनान में संभावित जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इस बीच लेबनान पर घातक हवाई बमबारी लगातार जारी है .
सैन्य प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि ताजा हवाई हमलों का उद्देश्य संभावित प्रवेश के लिए जमीन तैयार करना और सुरक्षा बलों के रास्ता साफ करना है. हलेवी ने कहा कि हम युद्धाभ्यास कर रहे है. इसका मतलब है कि सेना दुश्मन के इलाके में प्रवेश करेगी. सेना उन गांवों में प्रवेश करेगी, जहां हिजबुल्लाह ने बड़ी सैन्य चौकियों को तैयार किया है.
उन्होंने कहा सुरक्षा बलों से कहा कि आप जेट विमानों की आवाज सुनते हैं. हम पूरा दिन हमला करते हैं. यह आपके लेबनान में घुसने के लिए जमीन तैयार करने और हिजबुल्लाह को धूल चटाने के लिए है.
'करारा जवाब मिलेगा'
हलेवी ने हिजबुल्लाह द्वारा तेल अवीव के पास मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान से समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने अपनी फायरिंग रेंज का विस्तार किया है और आज उसे करारा जवाब मिलेगा, खुद को तैयार रखें.