तेल अवीव: इजरायली सरकार ने गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए (फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्यकर्ता एजेंसी) को धन बहाल करने के लिए कनाडा और स्वीडन की सरकारों की ओर से लिये गए फैसले की कड़ी आलोचना की. इजरायल की ओर से सबूत जारी करने के बाद दोनों देशों ने इस तरह की फंडिंग को निलंबित कर दिया था. इजरायल का कहना था कि यूएनडब्ल्यूआरए के कई कार्यकर्ता हमास के आतंकवादी थे और कुछ ने 7 अक्टूबर के नरसंहार में भी भाग लिया था.
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस कदम को एक गंभीर गलती बताया जो आतंकवादी गतिविधियों में यूएनआरडब्ल्यूए कर्मचारियों की भागीदारी को नजरअंदाज करना जारी रखने के लिए कनाडा और स्वीडन की सरकारों की ओर से मौन सहमति और प्रोत्साहन को बढ़ावा देती है.