ढाका: बांग्लादेश में सियासी घमासान के बीच भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा ने गुरुवार को अंतरित सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस से मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों ने शांति, सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई.
भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजदूत प्रणय राय ने प्रोफेसर मुहम्मद युनुस से मुलाकात की. दोनों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि त्रिपुरा में गुमती नदी के ऊपरी हिस्से में डंबूर बांध के द्वार खोलने से बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में बाढ़ की वर्तमान स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है.
बता दें, बांग्लादेश में सेना के नियंत्रण में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार स्थिति से जूझ रही है और 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश में अराजकता और हिंसा के दिनों के बाद व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही है. बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता की कई घटनाएं हुईं, जिनमें विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया, जिसमें हिंदू भी शामिल थे. इस वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय राजदूत ने स्टेट गेस्टहाउस में मुहम्मद युनुस से बैठक की. वहीं, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफिकुल आलम ने कहा कि सरकार ने पहले ही पूरे राजनयिक क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है.
पढ़ें:बांग्लादेश में बाढ़ के लिए भारत जिम्मेदार नहीं: विदेश मंत्रालय - Flood situation in Bangladesh