दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

केन्या के एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत,13 गंभीर - fire in a school in Kenya

Fire In A School In Kenya, केन्या के एक स्कूल के हॉस्टल में आग लग जाने की वजह से 17 स्टूडेंट की मौत हो गई. वहीं हादसे में 13 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

केन्या के एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत
17 students killed in fire at a school dormitory in Kenya (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 10:02 PM IST

नैरोबी (केन्या) : केन्या में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. इस बारे में पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने कहा कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडराशा प्राइमरी में गुरुवार रात आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल में 14 साल तक के बच्चे पढ़ते हैं. वहीं न्येरी काउंटी के कमिश्नर पायस मुरुगु और शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जिस छात्रावास में आग लगी, उसमें 150 से अधिक लड़के रहते थे. चूंकि अधिकांश इमारतें लकड़ी के तख्तों से बनी हैं, इसलिए आग बहुत तेजी से फैली.

बता दें कि स्कूल में 824 छात्र हैं जो देश के केंद्रीय हाइलैंड्स में स्थित है. यह स्कूल राजधानी नैरोबी से 200 किलोमीटर (125 मील) उत्तर में है. घटना के बाद चिंतित माता-पिता अपने बच्चों को ढूंढने में असमर्थ होने पर स्कूल में इंतजार करते नजर आए.

वहीं राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस घटना को दर्दनाक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को घटना की गहन जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने एक्स पर कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्याई बोर्डिंग स्कूलों में स्कूल में आग लगना आम बात है, जो अक्सर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और भीड़भाड़ की वजह से होती हैं. इन स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं क्योंकि माता-पिता का मानना ​​है कि इनमें रहने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका: जॉर्जिया के स्कूल में फायरिंग, 4 की मौत, आरोपी को हिरासत में लिया

Last Updated : Sep 6, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details