दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'अब अमेरिका में जन्म लेने से ही नहीं मिलेगी नागरिकता': डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को कोर्ट में चुनौती - DONALD TRUMP

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्म से मिलने वाली नागरिकता को समाप्त कर दिया. उनके आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गयी है.

Donald trumph
डोनाल्ड ट्रंप. (AINS)

By IANS

Published : Jan 21, 2025, 12:58 PM IST

वाशिंगटनः भारत में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बड़ी संख्या में छात्रों का सपना होता है कि वो अमेरिकी नागरिकता हासिल करे. लेकिन, अमेरिका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण लेने के बाद उनके सपनों पर पानी फेर दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया. ट्रंप के इस आदेश के कुछ ही घंटों बाद, नागरिक अधिकार और आव्रजन समूहों के गठबंधन ने इसे चुनौती देते हुए मुकदमा दायर किया.

क्या है नया नियमः सोमवार रात को संघीय एजेंसियों को निर्देश देते हुए आदेश पारित किया कि वे अमेरिकी धरती पर जन्मे उन बच्चों को अमेरिकी नागरिकता की मान्यता देने से इनकार करें, जिनके माता-पिता अवैध रूप से या अस्थायी वीजा पर देश में हैं. जब तक कि उनमें से एक माता-पिता अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी न हों. इसमें कहा गया है कि इन परिस्थितियों में पैदा हुए बच्चे हस्ताक्षर के 30 दिनों के बाद से पासपोर्ट सहित अमेरिकी नागरिकता के लिए पात्र नहीं होंगे. यह आदेश, जो लंबे समय से चली आ रही कानूनी सहमति का खंडन करता है कि संविधान का 14वां संशोधन जन्मसिद्ध नागरिकता की गारंटी देता है, ने तत्काल प्रतिक्रिया उत्पन्न की है.

वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया. (AP)

नये कानून को चुनौतीः अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) और अन्य संगठनों ने आव्रजन अधिकार समूहों की ओर से न्यू हैम्पशायर में संघीय अदालत में 17-पृष्ठ का मुकदमा दायर किया है. जिसमें तर्क दिया गया है कि यह आदेश असंवैधानिक और अवैध है. मुकदमे में कहा गया है, "यह आदेश उनके बच्चों से नागरिकता के अनमोल खजाने को छीनने का प्रयास करता है, तथा उन्हें जीवन भर के लिए बहिष्कृत कर दिए जाने तथा उस एकमात्र देश से निर्वासित किए जाने के भय से डराता है, जिसे वे जानते हैं."न्यायालय से कार्यकारी आदेश को गैरकानूनी घोषित करने और इसके प्रवर्तन को रोकने के लिए अस्थायी और स्थायी निषेधाज्ञा जारी करने की मांग की.

निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने चाय पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया. (AFP)

ट्रम्प के आदेश में क्या है तर्कः संघीय सरकार को अमेरिका की धरती पर जन्मे उन माता-पिता के बच्चों को "संयुक्त राज्य की नागरिकता को मान्यता देने वाले दस्तावेज़ जारी नहीं करने चाहिए" जो देश में अवैध रूप से या अस्थायी रूप से रह रहे हैं. यह निर्दिष्ट करता है कि नीति आदेश पर हस्ताक्षर करने के 30 दिन बाद पैदा हुए बच्चों पर लागू होगी. ACLU के मुकदमे में चेतावनी दी गई है कि यह आदेश प्रभावित बच्चों को राज्यविहीन बना सकता है और व्यापक भय और अनिश्चितता पैदा कर सकता है.

गठबंधन के वकीलों ने क्या कहाः कुछ आव्रजन समूहों के सदस्य वर्तमान में ऐसे बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं जो आदेश से प्रभावित हो सकते हैं. यह कदम ट्रम्प के आव्रजन एजेंडे के साथ संरेखित है, लेकिन महत्वपूर्ण कानूनी बाधाओं का सामना करता है. क्योंकि 14वां संशोधन स्पष्ट रूप से कहता है "संयुक्त राज्य में जन्मे या प्राकृतिक रूप से बने सभी व्यक्ति, और इसके अधिकार क्षेत्र के अधीन, संयुक्त राज्य के नागरिक हैं." आदेश पर लड़ाई उच्च न्यायालयों तक बढ़ने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ेंः शपथ लेते ही एक्शन मोड में आए ट्रंप, 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति की 10 बड़ी घोषणाएं - DONALD TRUMP TOP DECISIONS

इसे भी पढ़ेंः बाइडेन ने ट्रंप के प्रतिशोध से बचाने के लिए फाउसी, मिली को दिया क्षमादान

ABOUT THE AUTHOR

...view details