काठमांडू: भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद जारी है. इस बीच नेपाल बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, हिमालीय देश के केंद्रीय बैंक 'नेपाल नेशनल बैंक' ने एक चीनी कंपनी को देश के संशोधित राजनीतिक मैप वाले 100 रुपये के नए नोट छापने का ठेका दिया है.
इसके साथ ही नेपाल की मंत्रिपरिषद ने 100 रुपये के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है, जिसमें नेपाल के तीन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों लिम्पियाधुरा, लिपुलेक और कालापानी को शामिल किया गया है.
2020 को अपडेट किया था मैप
नए राजनीतिक मानचित्र को 18 जून 2020 को एक प्रक्रिया के माध्यम से अपडेट किया गया था, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को इसके संविधान में संशोधन करके शामिल किया गया था, जिसे भारत पहले ही अस्थिर और नेपाल द्वारा क्षेत्रीय दावों का कृत्रिम विस्तार करार दे चुका है.
भारत का कहना है कि पश्चिमी नेपाल में सीमा पर लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा उसका हिस्सा हैं. अंग्रेजी न्यूज पेपर रिपब्लिका के अनुसार, प्रतिस्पर्धी वैश्विक निविदा प्रक्रिया के बाद चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन को यह ठेका दिया गया है.