दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पश्चिमी जर्मनी में कोर्ट के निकट गोलीबारी, 2 लोग घायल - GERMANY SHOOTING OUTSIDE COURT

पश्चिम जर्मनी में एक न्यायालय के पास फायरिंग की. घटना में दो लोग घायल हो गए.

Shooting near a court in West Germany
पश्चिमी जर्मनी में एक कोर्ट के निकट गोलीबारी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2025, 10:01 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 10:16 PM IST

बर्लिन :पश्चिम जर्मनी में बुधवार को एक न्यायालय के पास फायरिंग किए जाने से कम से कम दो लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोपहर में बीलेफेल्ड शहर में एक कोर्ट के पास सड़क पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं.

बताया जाता है कि जिस समय कोर्ट के बाहर फायरिंग की गई उस दौरान पूर्व मुक्केबाज बेसर निमानी की हत्या के मामले में सुनवाई चल रही थी. निमानी की बीलेफेल्ड में एक साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि मुक्केबाज बेसर निमानी को गोली मारने के आरोपी हुसैन अक्कुर्ट का मुकदमा बुधवार सुबह ही शुरू हुआ. उसको बेल्जियम की पुलिस की सहायता से जुलाई 2024 में ब्रुसेल्स से गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरा संदिग्ध अयमान दाऊद किरीत अब भी फरार है.

उल्लेखनीय है कि मुक्केबाज बेसर निमानी ने साल 1997 में कोसोवो युद्ध के दौरान जर्मनी में शरण ली थी. इतना ही नहीं निमानी का बॉक्सिंग करियर अच्छा था. उन्होंने अपने करियर में 27 में से 26 मुकाबले जीते थे और 2019 में पेशेवर बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें- सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 45 से ज्यादा लोगों की मौत

Last Updated : Feb 26, 2025, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details