दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बगल में डिंपल और हाथ में सिगरेट, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बोलीं जीनत अमान- मेरे मुश्किल में समय में सिर्फ... - Zeenat Aman - ZEENAT AMAN

Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्ग्ज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में एक पुरानी तस्वीर शेयर की. जिसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया भी मौजूद हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे डिंपल ने उनके मुश्किल दिनों में उनका साथ दिया.

Zeenat Aman
जीनत अमान (Instagram/Zeenat Aman)

By IANS

Published : May 14, 2024, 8:27 PM IST

Updated : May 14, 2024, 8:44 PM IST

मुंबई:फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में डिंपल कपाड़िया की जमकर तारीफ की. जीनत ने अपनी पोस्‍ट में डिंपल और निर्देशक जॉय मुखर्जी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. जीनत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्‍ट में बताया कि जब वह बहुत तकलीफ से गुजर रही थीं तो डिंपल उनके साथ थीं.

जीनत ने की पुरानी तस्वीर शेयर

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा, 'मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन निश्चित रूप से इसका फिल्म 'छैला बाबू' से कुछ लेना-देना है. शायद यह सेट से लिया गया एक बीटीएस शॉट है. मेरे साथ फिल्म के निर्देशक जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया हैं. उनकी राजेश खन्ना से शादी हो गई थी इसलिए वो सेट पर आई थीं.'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर ने उनके और डिंपल दोनों के करियर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने आगे कहा, 'राज कपूर की बदौलत डिंपल और मुझे करियर में बड़ा ब्रेक मिला. उन्हें बॉबी के रूप में कास्ट किया गया था, जबकि मैं 'सत्यम शिवम सुंदरम' की बदौलत सफल हो पाई.'

मुश्किलों में डिंपल ने दिया साथ

जीनत ने शेयर किया कि कैसे डिंपल ने उनके कठिन समय में उनका साथ दिया. उन्होंने लिखा, 'डिंपल मेरे मुश्किल दौर के दौरान उन चंद लोगों में से एक थीं, जो पूरी तरह से मेरे साथ खड़ी रही. उस कठिन समय में उन्होंने मुझे ताकत दी, जिसके लिए मैं आज भी उनकी आभारी हूं, मुझे विश्वास नहीं होता कि वह इंस्टाग्राम पर हैं, लेकिन शायद ट्विंकल खन्ना मेरा प्यार उन तक पहुंचा देगी.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 14, 2024, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details