हैदराबाद : कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं, जो एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे हैं. कार्तिक इन इन दिनों फिल्म चंदू चैंपियन से चर्चा में हैं. यह एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल है, जिसमें कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा कार्तिक दिवाली पर भूल भुलैया 3 से एक बार फिर रूह बाबा बनकर लौट रहे हैं. कार्तिक का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेट बढ़ता जा रहा है, जो रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के लिए खतरे से खाली नहीं है. रणबीर कपूर से याद आया कि कार्तिक ने रणबीर कपूर को लेकर कहा है कि वह उनका डायरेक्टर ले गए हैं.
दरअसल, फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन के पहले डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी पिछली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रणबीर कपूर संग बनाई थी. बता दें, कार्तिक आर्यन ने फिल्म चंदू चैंपियन की प्रमोशन के चलते एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर बड़ी बात कही है. जब इस इंटरव्यू में कार्तिक से रणबीर कपूर के बारे में सवाल किया गया तो कार्तिक ने तुरंत कहा, मुझे लगता है कि वो मेरा डायरेक्टर ले गया था ना उस टाइम, अपने डायरेक्टर बचा के रखना'.
बता दें, प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी को लव रंजन ने बनाया था, जिसमें कार्तिक आर्यन ने शानदार काम किया था. इसके बाद लव रंजन ने अपनी अगली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के लिए श्रद्धा कपूर के अपोजिट एनिमल स्टार रणबीर कपूर को चुना था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम किया. वहीं, तू झूठी मैं मक्कार में कार्तिक आर्यन का कैमियो देखने को मिला था. फिल्म में कार्तिक का कैमियो देख उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला था.
बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.