मुंबई:ओलंपिक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने एक नए वीडियो में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गीता गोविंदम' के गाने 'इंकेम इंकम' को यूज किया. जिसे रीपोस्ट करते हुए विजय देवराकोंडा ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे रीपोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ सॉन्ग हमेशा के लिए होते हैं'. ओलंपिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'क्या आपको एफिल टॉवर का न्यू लुक पसंद आया. पेरिस अगले महीने होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार हो रहा है'.
विजय देवराकोंडा ने जाहिर की खुशी
ओलम्पिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'गीता गोविंदा के मैशअप गीत' के साथ एक वीडियो शेयर करने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा काफी खुश हैं. यह गाना विजय और रश्मिका मंदाना के लीड रोल वाली फिल्म का गाना इंकेम इंकम है. वीडियो में एफिल टॉवर को दिखाया गया है जिसे जुलाई में पेरिस में होने वाले खेलों से पहले ओलंपिक रिंगों से सजाया गया था. वीडियो के साथ 'गीता गोविंदम' का गाना 'इंकेम इंकम' भी था. जिसे देखते ही विजय गदगद हो गए और वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.