मुंबई:बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में पिता बने, उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को बेबी गर्ल को जन्म दिया. जिसके बाद पूरी फिल्म इडंस्ट्री से दोनों के लिए बधाईयों का तांता लग गया. वरुण को हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया जहां से उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं बेबी गर्ल के आते ही करण जौहर, आलिया भट्ट्, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटीज ने वरुण को पिता बनने पर बधाई दी.
पिता बनने के बाद काम पर लौटे वरुण धवन
वरुण की पत्नी नताशा दलाल ने बेबी गर्ल को 3 जून को जन्म दिया और आज 8 जून को वरुण धवन काम पर वापस लौट आए हैं. उन्हें हाल ही में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. शनिवार को काम पर जाते समय वरुण ने कैजुअल लुक चुना. कार से उतरते हुए स्पॉट हुए वरुण धवन फोन पर बात कर रहे थे जब उनकी नजर पैप्स पर पड़ी. डबिंग स्टूडियो में जाने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और साथ ही उनकी तरफ वेव किया.