मुंबई:तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और संगीतकार थमन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुंटूर कारम' का सुपरहिट गाना 'कुर्ची मदाथा पेटी' यूएस के ह्यूस्टन में एक एनबीए गेम में खेला गया. जहां डांसर्स के एक ग्रुप ने हाफ टाइम के दौरान वायरल ट्रैक पर प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का ध्यान खींच रहा है. मेकर्स ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया. जिस पर लोग अलग-अलग रिेएक्शन दे रहे हैं.
एनबीए गेम ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर में हुआ. 'गुंटूर कारम' के मेकर्स ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, 'वर्ल्ड लेवल पर विश्व स्तर पर फैल रहे 'कुर्ची मदाथा पेटी' के गाना आज NBA गेम के हाफटाइम के दौरान बजाया गया जिसने ह्यूस्टन में टोयोटा सेंटर को रोशन कर दिया. 'कुर्ची मदाथा पेटी' त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित 'गुंटूर कारम' के लिए एसएस थमन द्वारा रचित एक पेप्पी ट्रैक है. ये एनर्जेटिक डांस नंबर एक महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसे 15 करोड़ बार देखा गया है और यह अभी भी ट्रेंड में चल रहा है.