दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महाकुंभ में वायरल गर्ल को एक्ट्रेस से भी ज्यादा बता रहे खूबसूरत, अब मुसीबत में आई जान, लोग बोले- पुलिस सुरक्षा दो - VIRAL GIRL

महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को लोग बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत मान रहे हैं.

Viral Girl Mona Lisa
महाकुंभ से वायरल 'मोनालिसा' (IMAGE/VIRAL VIDEO)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 5:24 PM IST

हैदराबाद: प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनी भोसले उर्फ मोनालिसा के लिए उनकी खूबसूरती महंगी पड़ रही है. नीली और अट्रैक्टिव आंखों वाली इस लड़की पर दुनिया की नजर जा रही है. लोग इसे खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं. इंदौर से कुंभ मेले में माला बेचने आई मोनालिसा की जान आफत में आ गई है. वायरल गर्ल के महाकुंभ से एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. मोनी भोसले को देखने के लिए लोग महाकुंभ में दौड़ रहे हैं. वहीं, वायरल गर्ल को लोगों की भारी भीड़ से खुद को बचाना पड़ रहा है. ऐसे में कुंभ से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वायरल गर्ल भीड़ का शिकार होती दिख रही है.

मोना लिसा के पीछे पड़े लोग

वायरल वीडियो को वॉयस ऑफ राजस्थान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि मोनालिसा के नाम से मशहूर वायरल गर्ल को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और वहीं, लाल सूट पहने वायरल गर्ल को बचते हुए देखा जा रहा है और उसके घरवाले भी उसे बचा रहे हैं. वायरल गर्ल ने दुपट्टे से अपना चेहरा ढक लिया है और उसपर एक महिला ने चादर डाल दी है. वहीं, उसके सगे संधंबी उसको प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के किया रिएक्शन आ रहे हैं आइए जानते हैं.

लोगों का फूटा गुस्सा

एक यूजर ने लिखा है, 'यह लड़की बहुत खतरे में है, पुलिस को इसे सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए'. दूसरा यूजर लिखता है, धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकते ठीक नहीं हैं'. किसी ने लिखा है, लोग क्यों नहीं समझ रहे हैं कि वो बस एक लड़की है'. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि लोगों की मानसिकता क्या हो गया है, धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ करने की बजाय बेकार की चीजों में ध्यान लगा रहे हैं. बता दें, मोनी भोसले के नया वीडियो भी आया है, जिसमें एक ब्यूटी पार्लर ने उनका मेकओवर किया है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छु्ट्टी, पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन -

रणदीप हुड्डा हॉलीवुड की नई फिल्म के लिए बुडापेस्ट रवाना, ग्लोबल स्टेज पर फिर जलवा बिखेरने को तैयार -

महाकुंभ में माला बेच रही इस लड़की की आंखों की दिवानी हुई दुनिया, खूबसूरती में आलिया-कैटरीना भी फेल - MAHA KUMBH 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details