मुंबई: कल, 20 अक्टूबर, 2024 को करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने पार्टनर के साथ अपने सेलिब्रेशन की झलक शेयर की हैं. इसी बीच 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपने और वाइफ शीतल ठाकुर के करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखते ही फैंस खुश और इमोशनल हो गए.
विक्रांत ने छुए वाइफ के पैर
बॉलीवुड में कल 20 अक्टूबर को करवा चौथ की धूम रही इसी बीच '12th फेल' एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने भी करवा चौथ की झलक अपने फैंस को दिखाई. विक्रांत ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिन्हें देखते ही फैंस खुश हो गए. पहली तस्वीर में, उनकी पत्नी शीतल ठाकुर उन्हें छलनी से निहारती हुई दिखाई दे रही थीं और उनके पीछे चांद चमक रहा था. दूसरी तस्वीर में शीतल ने विक्रांत का आशीर्वाद लेते हुए उनके पैर छुए. वहीं तीसरी तस्वीर में विक्रांत ने अपनी वाइफ के पैर छुते हुए फैंस का दिल जीत लिया. आखिरी स्लाइड में, विक्रांत शीतल को पानी पिलाते हुए दिखाई दिए, जिससे शीतल ने अपना व्रत खोला. शीतल मैजेंटा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विक्रांत ने जैकेट के साथ व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- 'घर'.