मुंबई:साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गीता गोविंदम' स्टार विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और एक से बढ़कर पोस्ट शेयर कर फैंस को झलक दिखाते रहते हैं. इस बीच 'लाइगर' स्टार ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई और एक्टर आनंद देवरकोंडा को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. भाई के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड वाली तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन को खूबसूरत शब्दों से भी सजाया है.
विजय देवरकोंडा ने भाई आनंद देवरकोंडा पर लुटाया प्यार, खास अंदाज में विश किया बर्थडे - Vijay birthday wishes brother
Vijay Deverakonda Birthday Wishes To Brother Anand Deverakonda : गीता गोविंदम स्टार विजय देवरकोंडा ने अपने भाई आनंद देवरकोंडा पर प्यार लुटाते हुए खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है, यहां देखिए.
Published : Mar 15, 2024, 6:43 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छोटे भाई आनंद देवरकोंडा के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर कर विजय देवरकोंडा ने कैप्शन में लिखा 'उस पहले लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैं अपने साथ फाइट में ले जाऊंगा. भाई बर्थडे बॉय आनंद देवरकोंडा मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं'. शेयर्ड तस्वीर में दोनों ब्रदर अपने बाइसेप्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विजय चेक शर्ट तो आनंद व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. विजय देवरकोंडा अपने छोटे भाई को अक्सर प्रोत्साहित करते नजर आते हैं.
इस बीच दोनों भाईयों के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो विजय देवरकोंडा ने फिल्म जगत को गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, वर्ल्ड फेमस लव स्टोरी जैसी सुपरहिट फिल्म्स दी हैं. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म पर नजर डालें तो फैमिली स्टार रिलीज को तैयार है और 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. परशुराम के निर्देशन में बनी फैमिली स्टार में विजय के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. आनंद देवरकोंडा अपनी गम गम गणेशा की रिलीज को रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म का निर्देशन मिथुन वरदराजा कृष्णन ने किया है.