मुंबई: विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के फैंस दोनों को भूल-भुलैया-3 में एक साथ देखने के लिए काफी बेताब है. बीते बुधवार (17 अप्रैल) की रात को दोनों स्टार एक साथ नजर आए. दोनों कलाकारों ने मुंबई में 'दो और दो प्यार' की स्क्रीनिंग के दौरान एक प्यारा सा पल साझा किया. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी नोक-झोंक करते हुए कैमरे में कैद किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में, कार्तिक विद्या बालन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक विद्या से कहते हैं, 'क्या जंच रही हो यार.' तारीफ करने के बाद विद्या को प्यार से कार्तिक का गाल खींचते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया और मजेदार बातचीत भी की.
'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी में विद्या की वापसी की घोषणा ने फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर दी है. 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में विद्या के शामिल होने के कारण फैंस 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.