दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्की कौशल ने रश्मिका मंदाना को विश किया बर्थडे, इस धांसू फिल्म में नजर आएगी ये फ्रैश जोड़ी - Rashmika Mandanna - RASHMIKA MANDANNA

Rashmika Mandanna And Vicky Kaushal : एक्टर विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. ऐसे में आज 5 अप्रैल को विक्की ने अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना को बर्थडे विश किया है.

विक्की कौशल
विक्की कौशल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 2:27 PM IST

हैदराबाद :रश्मिका मंदाना की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं. इस बात का खुलासा आज 5 अप्रैल को एक्ट्रेस के बर्थडे पर हुआ है. रश्मिका आज अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों से उनके लुक शेयर किए गए हैं, जो एक्ट्रेस के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक एक्ट्रेस को सेलेब्स से जन्मदिन की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पहले रश्मिका को फिल्म 'पुष्पा' के को-स्टार और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन विश किया और अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'छावा' के को-एक्टर विक्की कौशल ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी हैं.

विक्की कौशल का पोस्ट

विक्की कौशल ने विश किया बर्थडे

विक्की कौशल ने रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे डियर, रश्मिका आप हमेशा यूं मुस्कुराती रहें, आपकी जिंदगी सकारात्मकता और खुशियां बनी रहें, आपको साथ काम करके और आपको जानकर बहुत खुश हूं.

विक्की कौशल का पोस्ट

रश्मिक मंदाना ने कहा थैंक्स

वहीं, विक्की का बर्थडे पोस्ट अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर रश्मिका मंदाना ने एक्टर का धन्यवाद करते हुए लिखा है, थैंक्यू सो मच, मैं भी..मैं भी..मैं हमारा सेट मिस कर रही हूं और बहुत एक्साइटेड हूं, कृप्या अपना ख्याल रखना और धमाका मचाते रहना'.

तमन्ना भाटिया

वहीं, रश्मिका ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को भी बर्थडे विश करने पर थैंक्स कहा है. बता दें. बता दें, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ हिस्टोरीकल ड्रामा फिल्म छावा में अक्षय खन्ना, आषुतोश राणा भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें :

रश्मिका मंदाना का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'पुष्पा 2 द रूल' से आया 'श्रीवल्ली' का शानदार लुक पोस्टर - Rashmika Mandanna

'पुष्पा' ने लुटाया 'श्रीवल्ली' पर प्यार, अल्लू अर्जुन ने रश्मिका मंदाना को विश किया बर्थडे - Allu Arjun


Last Updated : Apr 5, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details