हैदराबाद :रश्मिका मंदाना की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं. इस बात का खुलासा आज 5 अप्रैल को एक्ट्रेस के बर्थडे पर हुआ है. रश्मिका आज अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों से उनके लुक शेयर किए गए हैं, जो एक्ट्रेस के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक एक्ट्रेस को सेलेब्स से जन्मदिन की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पहले रश्मिका को फिल्म 'पुष्पा' के को-स्टार और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन विश किया और अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'छावा' के को-एक्टर विक्की कौशल ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी हैं.
विक्की कौशल ने विश किया बर्थडे
विक्की कौशल ने रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे डियर, रश्मिका आप हमेशा यूं मुस्कुराती रहें, आपकी जिंदगी सकारात्मकता और खुशियां बनी रहें, आपको साथ काम करके और आपको जानकर बहुत खुश हूं.
रश्मिक मंदाना ने कहा थैंक्स
वहीं, विक्की का बर्थडे पोस्ट अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर रश्मिका मंदाना ने एक्टर का धन्यवाद करते हुए लिखा है, थैंक्यू सो मच, मैं भी..मैं भी..मैं हमारा सेट मिस कर रही हूं और बहुत एक्साइटेड हूं, कृप्या अपना ख्याल रखना और धमाका मचाते रहना'.