मुंबई :मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर अब बहुत जल्द शादी का सेहरा बंधने जा रहा है. अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट से शादी रचाने जा रहे हैं. बीते समय से कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज हो रही है और अब 12 जुलाई को कपल की शादी होने जा रही है. वहीं, बीती रात मुंबई के जियो सेंटर में अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में डैशिंग लुक में पहुंचे थे. यहां, जब विक्की कौशल पैप्स के सामने अकेले पहुंचे तो, सवाल उठा कि कैटरीना कैफ भाभी कहां हैं? इस पर विक्की कौशल ने क्या जवाब दिया यहां जानें.
भाई भाभी कहां हैं- पैप्स
बता दें, विक्की कौशल संगीत सेरेमनी में ब्लैक रंग की शेरवानी पहनकर पहुंचे थे. यहां विक्की कौशल डैशिंग लुक में दिखे और इसके बाद विक्की सेरेमनी में एंटर हो ही रहे थे कि पैप्स ने पूछा भाई भाभी कहां हैं? विक्की ने कहा वह मुंबई से बाहर हैं. बता दें, विक्की कौशल के संगीत सेरेमनी में अकेले पहुंचने के बाद से अटकलें हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और इसलिए वह इस फंक्शन में नहीं आई हैं.
पंजाब की कैटरीना कैफ से मिले विक्की
वहीं, संगीत सेरेमनी में पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल भी पहुंची थीं और यहां विक्की कौशल और शहनाज गिल की मस्ती देखने को मिली. पार्टी में विक्की कौशल ने शहनाज गिल संग अपनी अपमकिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज के हिट सॉन्ग हुस्न तेरा तौबा-तौबा पर जमकर डांस किया.