मुंबई: वरुण धवन और नतासा दलाल ने बीते सोमवार, 3 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल एक बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं. घर में नये सदस्य के आने की खुशी में पूरा धवन-दलाल परिवार झूम उठा है. पहली बार पिता बनने के कुछ ही मिनटों बाद वरुण पहली बार अस्पताल के बाहर दिखाई दिए. उन्हें अपने पिता डेविड धवन को विदा करते हुए देखा गया, जो उनसे मिलने आए थे. दोनों के चेहरे पर मिलियन डॉलर वाली खुशी साफ झलक रही थी. बच्ची का स्वागत करने की खबर सामने आने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल 3 जून को पहली बार माता-पिता बने. नतासा ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. इस खुशखबरी के कुछ ही समय बाद, अस्पताल के बाहर से धवन-दलाल परिवार के कुछ वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में, वह अपने पिता, फिल्म निर्माता डेविड धवन के साथ चलते दिख रहे हैं. क्लिप में उन्हें अपनी लग्जरी कार तक ले जाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने मुस्कुराते हुए फोटोग्राफरों को अंगूठा दिखाया, जिन्होंने उन्हें उनकी बेटी के आगमन पर बधाई दी.