हैदराबाद : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पूरे देश में फैल गया है. एक तरफ कुछ सेलेब्स कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ एक्ट्रेस के खिलाफ हैं और कई सेलेब्स इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 जीत संसद (दिल्ली) जा रहीं कंगना रनौत को सीआईएसफ महिला कॉन्स्टेबल ने बीती 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था. कंगना रनौत ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर आकर बताया था. अब खबर है कि सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को दूसरी जॉब मिलने जा रही है.
वहीं, सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल को लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने एलान किया है कि सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर चिंता ना करें वो उसे जॉब देंगे. अब सोशल मीडिया पर विशाल ददलानी की दाद दी जा रही है.
बता दें, विशाल ददलानी ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर लिखा है, 'मैं किसी भी ऐसे एक्शन को सपोर्ट नहीं करता हूं, लेकिन अगर सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर की नौकरी जाती है, तो मैं उसे नौकरी दूंगा'.
अब सोशल मीडिया पर विशाल ददलानी का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और एक्स यूजर्स उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने म्यूजिक डायरेक्टर के सजदे में सिर झुकाया है तो किसी ने उनकी हिम्मत की दाद दी है. वहीं, कई ऐसे भी हैं, जो विशाल की इस पर आलोचना कर रहे हैं.
बता दें, विशाल ददलानी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब तालियां बज रही हैं और लोग उनकी तुलना अब सोनू सूद भी करने रहे हैं. विशाल लगातार मौजूदा सरकार पर हमला बोलते आए हैं.