दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: नेपोटिज्म पर 'उलझ' स्टार गुलशन देवैया का बड़ा बयान, शाहरुख खान का दिया उदाहरण - Gulshan Devaiah on Nepotism - GULSHAN DEVAIAH ON NEPOTISM

Gulshan Devaiah on Nepotism: 'उलझ' स्टार गुलशन देवैया ने एक स्पेशल इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की. लोगों का भ्रम दूर करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एग्जांपल भी दिया. देखें गुलशन देवैया का स्पेशल इंटरव्यू...

Gulshan Devaiah
गुलशन देवैया (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 9, 2024, 1:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया इन दिनों अपनी नई फिल्म उलझ और बैड कॉप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने दोनों में अपने एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में गुलशन से फिल्म इंडस्ट्री के नेपोजिज्म के बारे में पूछा गया. एक्टर ने इसका सवाल बहुत ही बेहतरीन अंदाज से दिया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का उदाहरण भी दिया.

एक इंटरव्यू में गुलशन देवैया से नेपोटिज्म पर सवाल पूछा गया, जिस पर 'हंटर' स्टार ने कहा, 'नेपोटिज्म एक प्रिविलेज (विशेष अधिकार) है. हर किसी को यह प्रिविलेज है. मेरा क्या प्रिविलेज था? मैं एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा हूं. अभी भी मेरे मां-बाप का घर मेरे पैसे से नहीं चल रहा है. मैं इकलौता बच्चा हूं. मेरी मां बीमार रहती है. मेरे पिता ने कभी ऐसा नहीं कहा कि मत जाओ. हमारा क्या होगा? रुको. हमारी देखभाल कौन करेगा? उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा. यह मेरा प्रिविलेज है. उन्होंने मुझे करने दिया जो मुझे करना था.'

एक्टर ने आगे कहा, कुछ लोगों के पास प्रिविलेज होता है कि उनके पास एक्सेस होता है, उनके पास नॉलेज होता है कि ये इंडस्ट्री कैसे काम करता है. तौर तरीके क्या है, इसके बिजनेस के तरीके क्या हैं? थिएटर रिलीज का बिजनेस मॉडल क्या है? इसकी समझ होती है उनके पास. पीआर कैसे वर्क करता है. परसेप्शन कितना महत्वपूर्ण है. अवॉर्ड सिस्टम का सिस्टम क्या है. ये सब उनको पहले से पता रहता है, क्योंकि वो इसी माहौल में पले-बड़े हैं. मेरे जैसे लोग आकर सिखते हैं. हमको सिखना पड़ता है. ये और एक्सेसबिलिटी छोड़कर कुछ नहीं है. बाकी आपको सिखना पड़ेगा.

नेपोटिज्म पर 'हंटर' स्टार गुलशन देवैया का बयान (ANI)

एक्टर ने आगे कहा, 'लोगों को लगता है कि जरुरत से ज्यादा अवसर दे रहे है, ये सब फिजुल की बातें हैं. अगर ऑडियंस आपको पसंद नहीं करते हैं, अगर आपकी फिल्में नहीं चल रही हैं. ऐसे कई लोग हैं जो प्रिविलेज बैकग्राउंड से आते हैं, जो एक्टर या डायरेक्टर के रूप में सक्सेफुल नहीं हो पाए. ऐसे कई लोग हैं. और बहुत से लोग हैं जो बाहर से आए हैं. शाहरुख खान इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. वह कुछ नहीं से आए हैं. वह इतना बड़ा नाम है. दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक.'

गुलशन देवैया का वर्क फ्रंट
गुलशन देवैया को हाल ही में सुधांशु सरिया की निर्देशित फिल्म उलझ में देखा गया. फिल्म में गुलशन के साथ जाह्नवी कपूर, मेयांग चांग, आदिल हुसैन, ​​राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी अहम भूमिका में हैं. उलझ के साथ-साथ गुलशन अपनी 'बैड कॉप' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसमें वह अनुराग कश्यप के साथ फिर से काम कर रहे हैं. इसमें सौरभ सचदेवा, हरलीन सेठी और ऐश्वर्या सुष्मिता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है और हर गुरुवार को एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details