मुंबई:16 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने फादर्स डे सेलिब्रेट किया वहीं टीवी स्टार्स ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को शुभकामनाएं दीं.'बिग बॉस 5' की विजेता जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीरें शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा, 'पापा आप वो चट्टान हैं जो हम सबको आगे बढ़ने में मदद करते हैं. मुझे आज भी यह पसंद है जब आप मुझे डांटते हो क्योंकि बच्चे हमेशा अपने माता-पिता के लिए बच्चे ही रहते हैं और समायरा के लिए हर चीज का जवाब उसके नाना ही हैं. हम धन्य हैं कि आप हमारे जीवन में हर कमी को प्यार से भरते हैं, हैप्पी फादर्स डे पापा.'
'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता ने पिता को किया विश
टेलीविजन शो 'मैं हूं साथ तेरे' में जाह्नवी का किरदार निभाने वाली उल्का गुप्ता ने लिखा, 'मेरे पिता हमेशा मेरे सबसे अच्छे दोस्त होने के साथ मेरे करियर के लिए सबसे अच्छे मार्गदर्शक भी रहे हैं. उनके साथ घर पर थिएटर क्लास लेना मेरे लिए सबसे अच्छी यादों में से एक है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने लिखा, '11 जून को उनके निधन को 6 साल हो गए...और अभी भी यह कल की ही बात लगती है, ... बेस्ट डैड'.