हैदराबाद: कपिल शर्मा ने अपने मोस्ट अवेटेड द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने 2025 के अपकमिंग शो और फिल्मों का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसमें कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट भी हो गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल शर्मा अगले सीजन को लेकर सुनील ग्रोवर की टांग खिंचाई कर रहे हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 अनाउंसमेंट
कपिल शर्मा ने दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में ही कंफर्म कर दिया था कि वे तीसरे सीजन के साथ फिर से नेटफ्लिक्स पर वापसी करेंगे. अब नेटफ्लिक्स ने भी कंफर्म कर दिया है कि कपिल की टीम तीन गुना मस्ती के साथ वापस लौटेगी. वीडियो में मनीष पॉल पूछते हैं, 'तो सीजन 3 आने वाला है तो क्या नया ला रहे हो आप?' इस पर कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'यार सीजन 3 तो इनके लिए है हमारे लिए तो ये एक और एपिसोड है हमें तो आदत है एक साथ 200 एपिसोड करने की. कपिल सुनील की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'बस शो तब तक बंद नहीं होता जब तक हमारी खुद की लड़ाई ना हो जाए'. कपिल की इस बात पर सुनील ग्रोवर और पूरी टीम खूब हंसती है.
कोल्डप्ले पर भी किया जोक