दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ स्टार विक्रम की 'थंगालान' का आखिर क्या है 'केजीएफ' से कनेक्शन, यहां जानें

Thangalaan-KGF Connection: क्या आपको पता है कि चियान विक्रम और पीए रंजित की फिल्म 'थंगालान' की कहानी यश स्टारर केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड्स) की असल कहानी पर आधारित है? आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Thangalaan
थंगालान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 5:49 PM IST

हैदराबाद:मनोरंजन के मामले में 2024 में, भारत में कई अच्छी पैन इंडिया फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो हिंदी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी. बता दें कि 'थंगालान' भी उनमें से एक है. चियान विक्रम की फिल्म की बातें हर तरफ चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. उनके फर्स्ट लुक और टीजर ने पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. और अब वे उत्सुकता से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

कोलार गोल्ड फील्ड्स की असल कहानी पर आधारित है फिल्म !

वहीं फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े पैमाने पर फिल्माई गई फिल्म केजीएफ पर आधारित होने के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रही है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की असल कहानी पर आधारित है. हजारों साल पहले, कोलार गोल्ज माइन फील्ड की खोज अंग्रेजों ने की थी और इसका शोषण और लूट उन्होंने अपने खुद के फायदे के लिए किया था.

सच्ची घटनाओं पर आधारित

मशहूर फिल्ममेकर पा रंजीत केएस के निर्देशन में बनी फिल्म 'थंगालान' कथित तौर पर 19वीं शताब्दी की शुरुआत की पृष्ठभूमि पर आधारित है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड में खदान श्रमिकों की लाइफ के आसपास घूमती है. पोंगल के खास मौके पर मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म के रिलीज मंथ की घोषणा की थी जो अप्रैल 2024 है.

अलग दुनिया में ले जाती है फिल्म

फिल्म का टीजर हमें मेकर्स द्वारा बनाई गई बेहद अलग दुनिया में ले जाता है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 के बाद चियान विक्रम की पैन इंडिया में वापसी का प्रतीक है. टीजर में कुछ खून चूसने वाले सीन और एक्टर के देसी लुक को दिखाया गया है जो लोगों को हैरान कर देगा. इस फिल्म में मालविका मोहनन, हॉलीवुड अभिनेता डैनियल कैल्टागिरोन और तमिल इडस्ट्री के कुछ प्रमुख नाम भी शामिल हैं.

फिल्म के धांसू टीजर ने खींचा ध्यान

टीजर में हर तरह के एलिमेंट हैं जो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं, जैसे की फिल्म का बजट, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और कैरेक्टराइजेशन. यह फिल्म बिना किसी शक भारतीय सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर स्थापित करेगी. थंगालान के अलावा, स्टूडियो ग्रीन, जिसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, इस साल सूर्या स्टारर कंगुवा के साथ रिलीज होने वाली एक और सबसे बड़ी फिल्म है. थंगालान अप्रैल 2024 में दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है, और फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details