दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: विजय वर्मा संग आधी रात को गुपचुप मूवी डेट पर निकलीं तमन्ना भाटिया, पैप्स को अचानक देख कपल हुआ शॉक्ड - tamannaah bhatia

Tamannaah Bhatia Vijay Varma: बॉलीवुड के रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को आधी रात में मूवी डेट पर देखा गया. थिएटर्स से बाहर आते समय पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. देखें वीडियो...

Tamannaah Bhatia Vijay Varma
(फाइल फोटो- विजय वर्मा इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 9:17 AM IST

हैदराबाद: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों को डेटिंग से लेकर इवेंट तक, कई ऐसे मौके पर एक साथ, हाथों में हाथ डाले देखा जाता है. कुछ समय पहले, तमन्ना और विजय को शहर में एक साथ मूवी नाइट का आनंद लेने के बाद एक सिनेमा हॉल से निकलते समय देखा गया. पैपराजी को अचानक देख कपल काफी हैरान हुआ.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस तब खुशी से उछल पड़े जब उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. बीते मंगलवार देर रात दोनों को सिनेमा हॉल के बाहर देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्लिप में, दूर से कपल को पैपराजी कैमरा लेकर उनकी ओर दौड़ते है. पैप्स को अचानक देख दोनों काफी हैरान हो जाते हैं. पैपराजी को उन्हें 'पावर कपल' करार देते हुए सुना सकता है. उन्हें हाथों में हाथ डाले कैपरा के लिए पोज देते देखा जा सकता है.

मूवी डेट के लिए तमन्ना ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था. उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप पहना था और उसके साथ कैप और ऑरेंज कलर का लग्जरी बैग कैरी किया था. जहां तक उनके बॉयफ्रेंड-एक्टर की बात है, तो ब्लैक ट्राउजर के साथ बेज रंग की ग्राफिक टी-शर्ट में विजय वर्मा काफी हैंडसम लग रहे थे.कलरफुल स्नीकर्स, एक क्रॉसबॉडी बैग और हुडी के साथ, उन्होंने अपना ओओटीएन (आउटफिट ऑफ द नाइट) पूरा किया था.

वर्क फ्रंट
हाल ही में विजय वर्मा को मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया. फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने एक तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वह जल्द ही 'उल जलूल इश्क' में भी नजर आएंगे. वहीं, तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने एक तमिल फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वह जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' में नजर आएंगी. खबर है कि वे स्त्री 2 के एक गाने में कैमियो करती नजर आ सकती हैं.

Last Updated : Apr 3, 2024, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details