हैदराबाद :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज इंडियन सिनेमा से 9 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें स्त्री 2, वेदा, खेल-खेल में, तंगलान, डबल आईस्मार्ट शंकर और मिस्टर बच्चन जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. वहीं, बीती रात 14 अगस्त की रात को स्त्री 2 के प्रिव्यू शो चले. इसमें स्त्री 2 ने मोटी कमाई की. बता दें, स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में 5 लाख से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ टिकट सेल की हैं. ऐसा करके स्त्री 2 ने पठान, एनिमल, वॉर और गदर 2 समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम से खाता खोल सकती है. फिल्म साल 2024 की हिंदी पट्टी की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म को एक्सटेंडेड वीक मिला है. फिल्म स्त्री 2 अपने चार दिनों के हॉलीडे वीकेंड में आसानी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है. वहीं, एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की खेल-खेल में 1.98 करोड़ रुपये और वेदा ने 1.48 करोड़ रुपये की बिक्री की है.
स्त्री 2 X रिव्यू
स्त्री 2 रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों के रिव्यू आना भी शुरू हो गए हैं. फिल्म में जबरदस्त स्टारकास्ट के बावजूद भी श्रद्धा कपूर ने शानदार काम किया है.
एक यूजर ने फिल्म स्त्री 2 को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर बताया है. एक यूजर ने लिखा है, माइंड ब्लोइंग एक्सपीरियंस, प्योर सिनेमा, अक्की सर का कैमियो शानदार है.