'एक बड़ी सूचना', इस दिन रिलीज हो रहा है 'स्त्री 2' का ट्रेलर - Stree 2 Trailer - STREE 2 TRAILER
Stree 2 Trailer: श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का एलान किया है.
मुंबई: अमर कौशिक की 2018 की ब्लॉकबस्टर 'स्त्री' का सीक्वल इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से एक महीने पहले मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का एलान किया है. 'स्त्री 2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपने एक्टिंग से फैंस दर्शकों को एंटरटेन करते हुए दिखेंगे.
मंगलवार (16 जुलाई) को श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के 2 नए पोस्टर पोस्ट किए हैं. साथ ही फिल्म के ट्रेलर के बारे में अपडेट साझा किया है. पहले पोस्टर में एक चोटी की झलक दिखाई गई है, जिसके बैकग्राउंड में एक शैडो नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एक बड़ी सूचना, ओ स्त्री आ रही है इन जस्ट 2 दिन.'
इसके बाद श्रद्धा कपूर ने एक और नया पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर में वह अपना चोटी हाथ में पकड़े सुनसान सड़क पर खड़ी दिख रही हैं. वहीं एक कपड़े से पूरी तर ढके शैडो को बैकग्राउंड में देखा जा सकता है. पोस्टर में सरकटे का आतंक लिखा गया है. इस लेटेस्ट पोस्टर को साझा करते हुए स्त्री एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'आतंक जब चंदेरी पर छाया, तब सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना.'
इससे पहले खबर आई आई थी कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री होगी. वह फिल्म में कैमियो के करते नजर आने वाले है. बता दें कि स्त्री 2 की रिलीज के दिन ही अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दोनों फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.