मुंबई :बॉलीवुड गलियारे की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा रखा है. फिल्म स्त्री 2 ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. स्त्री 2 बीती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म आज 17 अगस्त को अपनी रिलीज के तीसरे दिन (शनिवार) में चल रही है. वहीं, स्त्री 2 के मेकर्स और स्टारकास्ट ने सक्सेस पार्टी की और फिल्म सफलता का जमकर जश्न मनाया.
स्त्री 2 की सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स नजर आए. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेथखा संग, वरुण धवन, डायरेक्टर अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और ईशान खट्टर अपनी गर्लफ्रेंड संग स्त्री 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे. वहीं, फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही है.
स्त्री 2 बॉलीवुड की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने सबसे बड़ी ओपनिंग (76.5 करोड़- पे प्रीव्यू शामिल) ली है. स्त्री 2 के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल, वाणी कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम वर शरवरी वाघ की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा भी रिलीज हुई है. वेदा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खेल-खेल में से आगे चल रही है. वेदा ने ने 6.75 करोड़ रुपये खाता खोला था और वहीं खेल-खेल में ने 5 करोड़ रुपये से ओपनिंग थी.
स्त्री 2 की वीकेंड की कमाई
स्त्री 2 को चार दिनों हॉलीडे वीकेंड मिला है. ऐसे में फिल्म स्त्री 2 अपने रविवार तक 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू सकती है. फिल्म स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. इससे पहले उनकी एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.