मुंबई :बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा ने बीती 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्म 'नोटबुक' स्टार जहीर इकबाल से शादी रचाई थी. सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूजे का हाथ थामा. सोनाक्षी और जहीर की शादी बेहद साधारण तरीके से हुई. इस शादी में एक्ट्रेस के बहुत कम रिश्तेदारों ने दस्तक दी थी. वहीं, शादी के बाद सोनाक्षी अपने सईयां जहीर संग शादी के एक महीने के अंदर दो बार हनीमून पर जा चुकी हैं और अब सोनाक्षी सिन्हा के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा को देख उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
क्यों उड़ीं सोनाक्षी सिन्हा के प्रेग्नेंट होने की खबरें?
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और अपने पति जहीर संग एक पोल्का डॉट ड्रेस में देखा गया है. ऐसे में सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. बता दें, अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में पोल्का डॉट ड्रेस पहनी थी. ऐसे में जब भी कोई शादीशुदा एक्ट्रेस पोल्का डॉट आउटफिट में दिखती हैं, तो उसके प्रेग्नेंट होने की खबरें तेजी पकड़ लेती हैं. ऐसा ही अब सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुआ है, लेकिन कपल के फैंस मान रहे हैं कि भले ही आज सोनाक्षी उन्हें गुडन्यूज ना दें, लेकिन समय आने पर सबके सामने सच होगा. वहीं, कई यूजर्स बोल रहे हैं इतनी भी क्या जल्दी थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो, सोनाक्षी को लेकर कहा गया था कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने जल्दबाजी में शादी की है. इस दौरान सोनाक्षी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के मुंह से तरह-तरह की बातें निकली थीं. खैर, सोनाक्षी के फैंस के उनकी ओर गुडन्यूज का इंतजार रहेगा.