मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा कल 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा का घर लाइट से जगमगा रहा है और एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक-दूजे की फैमिली के साथ मिलकर डिनर किया था. वहीं, जहीर इकबाल को अपने होने वाले स्टार ससुर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी देखा गया था. इसके बाद से कहा जाने लगा कि सोनाक्षी-जहीर की शादी होने वाली है. अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू हो चुकी है और सोनाक्षी-इकबाल की मेहंदी सेरेमनी एक तस्वीर सामने आई है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के कई दोस्त मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए. कपल के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है. वहीं एक मेहंदी की भी तस्वीर डाली है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है. मेहंदी सेरेमनी की इस तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक साथ खड़े हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने मरुन रंग की ड्रेस पहनी हुई है और जहीर इकबाल को फ्लोरल कुर्ते और व्हाइट पायजामा में देखा जा रहा है.
लाइट से जगमगाया एक्ट्रेस का घर
वहीं, सोनाक्षी सिन्हा का घर लाइट से जगमगा रहा है. सोनाक्षी सिन्हा के घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि सोनाक्षी की शादी में शामिल होने के लिए उनके चाचा अमेरिका से रवाना हो गए हैं. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कह दिया है कि वह अपनी बेटी की शादी में जरूर आएंगे. कहा जा रहा है कि पहले जहीर के घर सोनाक्षी की रजिस्टर्ड मैरिज होगी और इसके बाद 23 जून को कपल शाही अंदाज में शाही करेगा. वहीं, इस शादी में सलमान खान के आने की भी खूब अटकले हैं. बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं.