दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के भाई की साउथ सिनेमा में एंट्री, इस सुपरस्टार के भतीजे की फिल्म से करेंगे धमाल - SOHAIL KHAN BIRTHDAY

सोहेल खान बर्थडे पर तोहफा, सालों बाद बड़े पर्दे पर लौट रहें सलमान खान के छोटे भाई, करने जा रहे तेलुगू में डेब्यू

salman khan brothers
भाइयों के साथ सलमान खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 20, 2024, 4:32 PM IST

हैदराबाद: सलमान खान के छोटे भाई-एक्टर सोहेल खान आज (20 दिसंबर) को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर एक्टर के फैंस को बड़ा तोफहा मिला है. लंबे समय के बाद सोहेल खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वे अपने नए प्रोजेक्ट से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.

नंदमुरी कल्याण राम स्टारर एनकेआर 21 की शूटिंग शुरू हो गई है. इसकी शूटिंग हैदराबाद से शुरू हुई है. कल्याण राम भी शूटिंग में भाग ले रहे हैं. इस बीच, फिल्म के खलनायक सोहेल खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया है.

एनकेआर 21 से सोहेल का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने उनका तेलुगू सिनेमा में स्वागत किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एनकेआर 21 के खलनायक सोहेल खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. तेलुगू सिनेमा में आपका स्वागत है, सर. हमें आपका साथ पाकर बहुत खुशी हुई'. पोस्टर में सोहेल खान ब्लैक आउटफिट में शांत किसी विषय पर चिंतन करते दिख रहे हैं.

सोहेल खान को आखिरी बार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग 3' (2019) में देखा गया था. इस फिल्म में वह कैमियो की भूमिका निभाते नजर आए थे. वहीं, 2021 की फिल्म राधे के लिए उन्हें आखिरी बार प्रोड्यूसर की कुर्सी पर देखा गया था.

NKR21 के बारे में
NKR21 प्रदीप चिलुकुरी के निर्देशन में बन रही हैं. विजयशांति, सई मांजरेकर, श्रीकांत और पृथ्वी वीर राज अहम भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का काम शेड्यूडल से चल रहा है. मेकर्स इसे बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. एक्शन सीक्वेंस एक्शन मूवी लवर्स के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है. अशोका क्रिएशन्स और एनटीआर आर्ट्स मिलकर इस फिल्म को फंड कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details