हैदराबाद: सलमान खान के छोटे भाई-एक्टर सोहेल खान आज (20 दिसंबर) को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर एक्टर के फैंस को बड़ा तोफहा मिला है. लंबे समय के बाद सोहेल खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वे अपने नए प्रोजेक्ट से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
नंदमुरी कल्याण राम स्टारर एनकेआर 21 की शूटिंग शुरू हो गई है. इसकी शूटिंग हैदराबाद से शुरू हुई है. कल्याण राम भी शूटिंग में भाग ले रहे हैं. इस बीच, फिल्म के खलनायक सोहेल खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया है.
एनकेआर 21 से सोहेल का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने उनका तेलुगू सिनेमा में स्वागत किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एनकेआर 21 के खलनायक सोहेल खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. तेलुगू सिनेमा में आपका स्वागत है, सर. हमें आपका साथ पाकर बहुत खुशी हुई'. पोस्टर में सोहेल खान ब्लैक आउटफिट में शांत किसी विषय पर चिंतन करते दिख रहे हैं.