मुंबई:दिवाली पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है. 1 नवंबर को दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसको लेकर दोनों फिल्मों में 19-20 का फर्क है. कभी सिंघम अगेन आगे जा रही है तो कभी भूल भुलैया 3. वहीं स्क्रीन स्पेस में दोनों फिल्मों का 60-40 का रेश्यो है. इसके हिसाब से सिंघम अगेन को ज्यादा स्क्रीन मिल रही है. हालांकि ये तो ओपनिंग डे पर ही पता चलेगा कि कौन किससे आगे है. तो आइए जानते हैं दोनोंं फिल्मों का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन और एडवांस बुकिंग.
सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग
दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सिंघम अगेन से एक दिन पहले भूल भुलैया की एडवांस बुकिंग शुरू हई और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक, हॉरर कॉमेडी ने लगभग 8700 शो से लगभग 7.50 करोड़ के 2 लाख 35 हजार टिक्ट्स बेचे. वहीं सिंघम 3 ने शुरुआती दिन में लगभग 11,700 शो से 6.15 करोड़ के लगभग 1 लाख 89 हजार टिकट्स बेचे.
बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच स्क्रीन स्पेस में 60-40 का रेश्यो है. जिसके देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अजय देवगन की फिल्म ओपनिंग डे पर 35 करोड़ और भूल भुलैया 3 का ओपनिंग कलेक्शन 23-25 करोड़ के आसपास होगा. स्क्रीन शेयरिंग को लेकर काफी खींचतान चल रही है क्योंकि दोनों फिल्मों के निर्माता बड़े अवसर को भुनाने के लिए ज्यादा स्क्रीन की मांग कर रहे हैं. हालांकि फिल्मों की प्री-सेल देर से शुरू हुई लेकिन एक बार जब पूरी बुकिंग शुरू हो गई, तो दोनों फिल्मों ने बहुत अच्छी बढ़ दिखाई.
पूरी तरह से बुकिंग शुरू होने के बाद दोनों फिल्मों की प्री-सेल में तेजी आई है और रिलीज से पहले आखिरी दिन एडवांस बिक्री बढ़ने और साल की सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है. दोनों फिल्मों की दर्शकों के बीच अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है दोनों फिल्मों के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसीलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होगी. सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है इसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अहम रोल में हैं. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमीर खास रोल प्ले कर रहे हैं.