दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट आउट, रोहित शेट्टी ने स्पेशल प्रोमो के साथ किया ऑफिशियल एलान - Singham Again Trailer - SINGHAM AGAIN TRAILER

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने आज स्पेशल प्रोमो के साथ 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट की ऑफिशियल एलान किया है.

Singham Again
'सिंघम अगेन' (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 6, 2024, 11:36 AM IST

हैदराबाद: फिल्म मेकर्स रोहित शेट्टी की आगामी यूनिवर्स कॉप फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इस साल दिवाली पर धमाल मचाने के लिए सिनेमाघरों में उतरेगी. आज, रोहित शेट्टी ने एक स्पेशल प्रोमो शेयर किया है और 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट का ऑफिशियल एलान किया है.

आज, 6 अक्टूबर को रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स का जश्न मनाते हुए एक वीडियो जारी किया है. क्लिप में अजय देवगन का बाजीराव सिंघम के रूप में नया लुक और फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख दिखाई गई है. फिल्म में पुलिस अधिकारी का लुक काफी अलग है. रोहित शेट्टी ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कल (7 अक्टूबर) ट्रेलर आउट होगा'.

प्रोमो झलक को शेयर करते हुए अजय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'त्योहार तो परिवार के साथ ही मनाया जाता है. मिलते हैं इस दिवाली'. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर 7 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाएगा.

रोहित शेट्टी की निर्देशित 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन सिघंम के किरदार में नजर आएंगे. जबकि रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी संग्राम भालेराव (सिम्बा) और वीर सूर्यवंशी के रूप में वापसी करेंगे. रणवीर ने सिम्बा में अभिनय किया, जबकि अक्षय सूर्यवंशी में पुलिस के किरदार में नजर आए थे.

सिंघम की स्टार कास्ट की तीसरी किस्त में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों की टोली नजर आएगी. रोहित शेट्टी की एक्शन-एंटरटेनिंग फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की 'भूल भुलैया 3' से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details