कारगिल विजय के 25 साल होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद, बोले- आपकी निडरता और... - Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra remembers Captain Vikram Batra: कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया. सिद्धार्थ ने प्राइम वीडियो की बायोपिक 'शेरशाह' में कैप्टन बत्रा की भूमिका निभाई है.
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने के मौके पर दिवंगत परमवीर चक्रधरा, कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया. एक्स पर एक नोट शेयर करते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की और उन्हें निडर कहा. परमवीर चक्र, कैप्टन विक्रम बत्रा, आपके निडर कार्यों और बलिदान को इतिहास बने 25 साल हो गए हैं. आपकी विरासत आज भी बहादुरी और सम्मान का आदर्श बनी हुई है. हम आज और हमेशा 'ये दिल मांगे मोर' के लिए आपको याद करते हैं और आपका सम्मान करते हैं. 'जय हिंद'.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा को किया याद (INSTAGRAM)
फैंस ने कमेंट्स में दिया सम्मान
जैसे ही सिद्घार्थ ने पोस्ट शेयर की फैंस ने कमेंट बॉक्स में एक्टर और दिवंगत कैप्टन दोनों के लिए प्यार की बाढ़ ला दी. एक शख्स ने कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम के साथ फूल वाले इमोजी पोस्ट किए. वहीं एक अन्य यूजर ने सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह की सराहना की और इसे 'किताबों में बेस्ट बायोपिक' कहा. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्राइम वीडियो रिलीज में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई, जहां उन्होंने पहली बार अपनी अब पत्नी, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की. कियारा ने फिल्म में डिंपल चीमा का रोल प्ले किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ की पिछली रिलीज योद्धा थी जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा वे द इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आए थे जिनमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ने स्क्रीन शेयर की थी. वहीं कियारा की अपकमिंग फिल्मों में गेम चेंजर है जिसमें वे राम चरण के साथ नजर आएंगी वहीं फरहान अख्तर की डॉन 3 में भी कियारा दिखाई देंगी.