नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग में अपना नागरिक होने का फर्ज निभा दिया है. सिद्धार्थ ने आज 25 मई को अपने मुंबई से अपने होमटाउन दिल्ली जाकर मतदान कर दिया है. एक्टर ने अपने मतदान करने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. सिद्धार्थ ने अपनी उंगली पर लगी वोटिंग इंक शो करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है और अपने दिल्लीवाले फैंस से अपील की है कि वह वोट जरूर करें.
सिद्धार्थ ने अपनी इंक फिंगर वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है, मैं अपने होमटाउन दिल्ली गया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में वोट करके आनंद लिया, दिल्ली आप भी जाओ और वोट करो'. इसके बाद सिद्धार्थ ने #DelhiVoteNow #VoteForIndia हैशटैग छोड़े हैं.
बता दें, आज 25 मई की सुबह ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी थी और फिर घर ना जाते हुए सीधे पोलिंग बूथ पहुंचे. वहीं, वोट डालने के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि दिल्ली अब तुम्हारी बारी. बता दें, सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को घर नहीं ले गये थे.