दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

श्रुति हासन का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप?, क्या सोशल मीडिया पर किया एक-दूजे को अनफॉलो?, यहां जानें - Shruti Haasan BREAK UP - SHRUTI HAASAN BREAK UP

Shruti Haasan BREAK UP ? साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव एक्ट्रेस श्रुति हासन की बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

Shruti Haasan
Shruti Haasan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 12:14 PM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एकदम से चर्चा में आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति हासन का बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर श्रुति हासन और शांतनु के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, कहा जा रहा है कि श्रुति हासन और शांतनु ने सोशल मीडिया पर एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया है.

बता दें, हाल ही में श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा था, यह एक क्रेजी सफर रहा, खुद के और लोगों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला', लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं अपनी ब्रेकअप की खबरों पर ना तो श्रुति हासन और ना ही शांतनु का कोई रिएक्शन अभी तक आया है.

गौरतलब है कि, श्रुति और शांतनु लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल बीते 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में है. कपल को अकसर पार्टी, वेकेशन और मुंबई में स्पॉट किया जाता रहा है. शांतनु के बारे में बता दें वह एक फेमस डूडल और एक विजुअल्स आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कई फेमस सेलेब्स जैसे रफ्तार, डिवाइन और रिटविज संग काम किया है.

इससे पहलो सोशल मीडिया स्टार ओरी ने कपल के शादी करने की अफवाह फैलाई थी, जिसके बाद श्रुति ने इन खबरों को खारिज किया था. एक्ट्रेस ने कहा था मैंने शादी नहीं की है.

ये भी पढ़ें :रजनीकांत की 'थलाइवर 171' में श्रुति हासन की एंट्री, आज मिलेगा 'थलाइवा' के फैंस को बड़ा तोहफा - Thalaivar 171


ABOUT THE AUTHOR

...view details