हैदराबाद :साउथ सिनेमा एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एकदम से चर्चा में आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति हासन का बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर श्रुति हासन और शांतनु के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, कहा जा रहा है कि श्रुति हासन और शांतनु ने सोशल मीडिया पर एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया है.
बता दें, हाल ही में श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा था, यह एक क्रेजी सफर रहा, खुद के और लोगों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला', लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं अपनी ब्रेकअप की खबरों पर ना तो श्रुति हासन और ना ही शांतनु का कोई रिएक्शन अभी तक आया है.