दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट के बाद शरवरी वाघ भी तैयार, स्पाई फिल्म 'अल्फा' की शुरू की शूटिंग, सेट से आई तस्वीर - Sharvari Wagh - SHARVARI WAGH

Sharvari Wagh and Alpha : आलिया भट्ट के बाद अब शरवरी वाघ ने भी यशराज बैनर की पहली फीमेल लीड स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग शुरू कर दी है. शरवरी ने शूटिंग सेट से अपनी और डायरेक्टर की फोटो शेयर की है.

Sharvari Wagh
शरवरी वाघ (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 30, 2024, 11:44 AM IST

हैदराबाद : यशराज स्पाई यूनिवर्स ने शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे दमदार एक्टर के बाद अब फीमेल एक्ट्रेस को एक्शन की दुनिया में उतारने का मन बनाया है. यशराज अपने बैनर तले आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को लेकर पहली फीमेल स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' बना रहा है. आलिया और शरवरी की स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' का एलान पहले ही हो चुका है. हाल ही में आलिया भट्ट इस फिल्म की शूटिंग करती स्पॉट की गई थीं. अब फिल्म की दूसरी फीमेल लीड शरवरी वाघ ने आज 30 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

आलिया भट्ट के बाद शरवरी ने शुरू की फिल्म

हाल ही में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म 'मुंज्या' में नजर आईं शरवरी वाघ ने आज 30 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर फिल्म अल्फा के शूटिंग सेट की है, जिसमें एक्ट्रेस वह फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर शिव रवैल का शुक्रिया अदा कर रही हैं. इस पोस्ट को शेयर कर शरवरी ने लिखा है, 'इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है, आज से अपनी अल्फा जर्नी को शुरू कर बेहद एक्साइटेड हूं, मेरा विश्वास करें, इस पल को लेकर काफी एक्टसाइेट हूं'.

आलिया शुरू कर चुकी हैं फिल्म

बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट की 'अल्फा' के सेट से कुछ तस्वीरें आईं थी, जिसमें बॉलीवुड की 'गंगूबाई' एक्शन अवतार में दिख रही थी. गौरतलब है कि बीती 5 जुलाई को आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली फीमेल लीड एक्शन फिल्म 'अल्फा' का एलान किया था. साथ ही एक टीजर भी छोड़ा था, जिसमें आलिया भट्ट यह कह रही थीं, 'सबसे पहले सबसे तेज..सबसे विक्ड, ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल होता है और इस जंगल में राज करता है अल्फा'. इस टीजर में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का नाम भी आता है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details