दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे पर लवर्स को बड़ा तोहफा, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एक के साथ एक टिकट फ्री, ऐसे करें बुक - एक के साथ फिल्म की एक टिकट फ्री

TBMAUJ Buy One Get One Ticket Offer : शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी की लव-रोमांटिक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर मेकर्स वैलेंटाइन पर एक टिकट के साथ एक टिकट का ऑफर दे रहे हैं. जल्दी कीजिए कई यह मौका हाथ से ना निकल जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 12:02 PM IST

मुंबई :शाहिद कपूर और कृति सेनन लव-रोमांटिक फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी (चॉकलेट) को रिलीज हुई है. कपल इस फिल्म का थिएटर में जाकर पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपल इस लव-रोमांटिक फिल्म को वैलेंटाइन वीक में इन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स ने लवर्स के लिए इस वीक ऑफ लव में बड़ा ऑफर पेश किया है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स अब फिल्म की एक टिकट के साथ एक टिकट बिल्कुल फ्री दे रहे हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन रोमांटिक फिल्म दिखाना चाहते हैं तो देर किस बात की जाइए और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का अपने पार्टनर के साथ मजा उठाइए.

वैलेंटाइन डे पर लवर्स को बड़ा तोहफा

लिमिटेड समय के लिए है ऑफर

बता दें, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स मडोक फिल्म्स ने आज 12 फरवरी को यानि हग डे पर आम दर्शक और लवर्स के लिए बड़ा ऑफर तय किया है. मेकर्स अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, टू हार्ट्स, वन टिकट, बाय वन गेट वन टिकट, डील फॉर यू एंड योअर वैलेंटाइन'. मेकर्स ने यह भी बताया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं, यानि 14 फरवरी तक आप इस फिल्म को अपने पार्टनर के साथ एक ही टिकट पर देख सकते हैं.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कलेक्शन

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में वर्ल्डवाइड 55.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन यानि पहले शनिवार 10.50 करोड़ और तीसरे दिन (पहले रविवार) 11.59 करोड़ का कलेक्शन किया है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढे़ं :

रजनीकांत, शाहिद, रवि तेजा की फिल्मों ने पहले वीकेंड मिलकर कमाए कितने करोड़, कौन-किस पर पड़ा भारी, जानें

शाहिद-कृति की जोड़ी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले वीकेंड 'तेरी बातों में..' ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details