दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने IPL के फाइनल में पहनी इतनी महंगी घड़ी, इतने में आ जाएंगी 4 पोर्शे कार - Shah Rukh Khan WATCH - SHAH RUKH KHAN WATCH

Shah Rukh Khan Expensive Watch: शाहरुख खान ने IPL 2024 के फाइनल में इतना महंगी घड़ी पहनी कि इसकी कीमत जानने के बाद किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 4:58 PM IST

Updated : May 27, 2024, 5:11 PM IST

मुंबई :शाहरुख खान इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता बनने का जश्न मना रहे हैं. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान की टीम केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक तरफा मुकाबले में हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने पाले में डाली है. इधर, अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए शाहरुख खान चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपनी पूरी फैमिली और दोस्तों को लेकर पहुंचे थे. केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान मैदान में अपने फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन करने उतरे तो उनके हाथ में एक एक्सपेंसिव घड़ी दिखी, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.

शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

शाहरुख की घड़ी की कंपनी ?

बता दें, शाहरुख खान केकेआर और एसआरएच के बीच हुए आईपीएल फाइनल में इंटरनेशनल वॉच ब्रांड रिचर्ड मिले (Richard Mille) की घड़ी पहनकर पहुंचे थे. रिचर्ड मिले की यह यूनिक वॉच है, जिसके लिमिटेड एडिशन ही हैं. इस कंपनी की वॉच मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज में पहनी थी, जो कि 7 करोड़ रुपये की थी. अनंत की घड़ी देख फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की पत्नी भी इंप्रेस हो गई थी.

शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

शाहरुख खान ने आईपीएल के फाइनल में रिचर्ड मिले की जो घड़ी पहनी थी, उसका मॉडल RM -052 है, जिसके दुनियाभर में सिर्फ 500 एडिशन ही हैं. यह वॉच सिर्फ Tonneau शेप में ही मिलती है.

शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

शाहरुख खान की घड़ी की कीमत और खासियत ?

बता दें, शाहरुख खान की घड़ी रिचर्ड मिले RM 11 -052 की कीमत 3 लाख अमेरिकी डॉलर यानि 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच है. बता दें, भारत में पोर्शे कार का प्राइज 1.36 करोड़ से 1.80 करोड़ रुपये तक हैं. ऐसे में इतनी कीमत में 3 से 4 चार पोर्शे आराम से खीरीदी जा सकती है. शाहरुख खान की इस घड़ी के फीचर्स की बात करें तो यह टाइटेनियम, कॉपर, टीपीटी और गोल्ड से बनी है. यह एक कॉम्पैक और लाइट वेट घड़ी है. इसमें ऑटोमैटिक फ्लायबैक क्रोनोग्राफ मूवमेंट है, जो घड़ी को 50 घंटे चलने का बैकअप देती है.

शाहरुख खान ने जो घड़ी पहनी है, वो साल 2018 में जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश की गई थी. इस घड़ी को रिचर्ड मिले और मैकलैरन ऑटोमोटिव ने मिलकर पेश किया था. शाहरुख खान की नेटवर्थ 6 हजार करोड़ के पास है और शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.

Last Updated : May 27, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details