दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शाहरुख खान की KKR ने जीती IPL 2024 ट्रॉफी, फैंस ने सड़क पर उतकर मनाया जश्न - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan Fans Celebrated KKR IPL Trophy Win : शाहरुख खान की टीम ने IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की है और अब शाहरुख खान के फैंस सड़क पर उतरक इसका जश्न मना रहे हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:25 AM IST

Updated : May 27, 2024, 10:32 AM IST

मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद फाइलन में हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ शाहरुख खान की केकेआर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. वहीं, केकेआर के 10 साल बाद आईपीएल जीतने का माहौल अलग ही है. शाहरुख खान के फैंस सड़कों पर उतरकर और सोशल मीडिया पर अपने चहेते स्टार्स की खिताबी जीत का जश्न मना रहे हैं.

सड़क पर उतरे फैंस

वहीं, शाहरुख खान के फैंस कोलकाता में केकेआर की जीत पर सड़क पर जश्न मनाते दिख रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब क्रिकेट के भी बादशाह बन गए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच जीतने के बाद स्टेडियम से बाहर आते शाहरुख खान के फैंस चेन्नई में कैसे किंग खान की टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.

फैंस दे रहे खूब बधाईयां

वहीं, शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, केकेआर ने पूरे 10 साल बाद यह खिताब जीता है और इससे पहले साल 2012 में पहली और साल 2014 में दूसरी आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी और अब शाहरुख खान के घर में जीत का ट्रिपल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. पहला सुहाना खान का बर्थडे, फिर केकेआर जीत और आज 27 मई को शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे है.

वहीं, शाहरुख खान ने अपनी पूरी टीम का शुरु से लेकर आखिरी तक खूब हौंसला बांधा था. शाहरुख खान ने अपनी टीम केकेआर की जीती हुई बारी के हारने पर भी हौंसला नहीं तोड़ा था और हर कदम पर अपनी टीम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था.

ये भी पढ़ें :

WATCH: KKR की जीत के बाद इमोशनल हुआ 'बादशाह' का परिवार, फूट-फूटकर रोए बाप-बेटी - IPL 2024


KKR की जीत का अबराम खान को बर्थडे पर मिला बड़ा तोहफा, शाहरुख खान के घर ट्रिपल सेलिब्रेशन - KKR Wins IPL 2024 Trophy


12 साल 3 IPL ट्रॉफी, KKR की जीत पर सुहाना खान ने बेस्टी संग रिक्रिएट किया विक्ट्री पोज, एक क्लिक में देखें थ्रोबैक तस्वीरें - IPL 2024

Last Updated : May 27, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details