मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद फाइलन में हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ शाहरुख खान की केकेआर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. वहीं, केकेआर के 10 साल बाद आईपीएल जीतने का माहौल अलग ही है. शाहरुख खान के फैंस सड़कों पर उतरकर और सोशल मीडिया पर अपने चहेते स्टार्स की खिताबी जीत का जश्न मना रहे हैं.
सड़क पर उतरे फैंस
वहीं, शाहरुख खान के फैंस कोलकाता में केकेआर की जीत पर सड़क पर जश्न मनाते दिख रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब क्रिकेट के भी बादशाह बन गए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच जीतने के बाद स्टेडियम से बाहर आते शाहरुख खान के फैंस चेन्नई में कैसे किंग खान की टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.
फैंस दे रहे खूब बधाईयां
वहीं, शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, केकेआर ने पूरे 10 साल बाद यह खिताब जीता है और इससे पहले साल 2012 में पहली और साल 2014 में दूसरी आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी और अब शाहरुख खान के घर में जीत का ट्रिपल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. पहला सुहाना खान का बर्थडे, फिर केकेआर जीत और आज 27 मई को शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे है.