हैदराबाद : सलमान खान के सबसे छोटे भाई सुहैल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह एक बार फिर चर्चा में हैं. सीमा का नाम इस वक्त 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. सीमा ने बताया कि वह सुहैल खान से तलाक होने के बाद एक रिच बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और पहले उनकी शादी इसी से होने वाली थी. अब सीमा के कथित अफेयर से उनके बेटे निर्वाण खान को कोई दिक्कत नहीं है.
सलमान खान के भतीजे को नहीं कोई दिक्कत
बता दें, सीमा ने बताया है कि उनके बेटे को उनकी नई रिलेशनशिप से कोई दिक्कत नहीं है. निर्वाण ने कहा है, नहीं बिल्कुल भी नहीं, मम्मा आपको एक पार्टनर की जरूरत है, और इसमें कोई दिक्कत नहीं है, अगर आप खुश हैं, तो हम भी खुश हैं, आप कब तक अपनी लाइफ को इस तरह अकेले तनाव में झोंकती रहेंगी, यह मेरे लिए भी तनाव से भरा है, आप और योहान हमेशा खुश रहें'. सीमा ने बेटे निर्वाण से अपने नए पार्टर विक्रम आहूजा पर अप्रूवल लिया. सीमा ने बताया कि विक्रम उनसे एक साल बड़ा है, निर्वाण ने कहा अच्छा है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है'.
विक्रम- सीमा की हो चुकी सगाई