दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सारा अली खान ने काटा 29वें बर्थडे का केक, 'चकाचक गर्ल' ने बांटी मिठाईं, फैंस को कहा थैंक्यू - Sara Ali Khan Birthday - SARA ALI KHAN BIRTHDAY

Sara Ali Khan Birthday: सारा अली खान ने अपने 29वें बर्थडे का केक पैपराजी के बीच काटा है. सारा का केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है और फैंस एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Sara Ali Khan Birthday
सारा अली खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 12, 2024, 4:53 PM IST

मुंबई :सारा अली खान आज 12 अगस्त को 29 साल की हो गई हैं. सारा को उनके 29वें बर्थडे पर उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और कई फैंस ने विश किया है. सारा अली खान बर्थडे विश करने का सिलसिला अभी भी जारी है. वहीं, सारा अली खान ने अपने बर्थडे का केक कट कर दिया है. सारा ने अपने घर पैपराजी को बुलाकर अपने 29वें बर्थडे का केक कट किया है. अब सारा अली खान के बर्थडे केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वायरल वीडियो पर सारा अली खान को फैंस उन्हें बर्थडे भी विश कर रहे हैं.

सारा अली खान ने काटा केक

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में सारा अली खान को व्हाइट रंग की ड्रेस में देखा जा रहा है. सारा के बाल गीले हैं और उन्हें एक्ट्रेस ने दो पार्ट में बांटा हुआ है. माथे पर सारा के बिंदी है और चेहरे पर मिनिमल मेकअप है. सारा ने बाएं हाथ में कुछ ब्रेसलेट भी डाले हुए हैं. वहीं, सारा अपने रूम से निलकर ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराती आती हैं, जहां उनके 29वें बर्थडे का केक रखा है. सारा का केक चॉकलेट फ्लेवर का है, जिसे काटने पर ड्रेसिंग में हैप्पी-हैप्पी बर्थडे की आवाज सुनाई देने लगती है. इसके बाद सारा ने अपने बर्थडे पर पैपराजी को मिठाई बांटी और बर्थडे विश करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहकर चली गईं.

फैंस भी लुटा रहे प्यार

इधर, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर सारा अली खान के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, आप बेहद खूबसूरत हैं'. एक और फैन लिखता है, क्यू लियो गर्ल, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे'. वहीं, कई फैंस हैं, जिनमें से कईयों ने रेड हार्ट इमोजी, कई ने फायर ईमोजी, तो कईयों ने स्माइल इमोजी शेयर किए हैं.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' में देखा गया था. अब सारा अली खान फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं. इसके बाद सारा को अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स में भी देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

ग्लैमरस की दुनिया में सबसे देसी हैं सारा अली खान, बाकी स्टार गर्ल्स से कैसे अलग हैं 'चकाचक गर्ल', यहां जानें - Sara Ali Khan Happy Birthday


ABOUT THE AUTHOR

...view details