हैदराबाद:मावरा होकेन ने बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में अपने अभिनय से भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब, एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर अपने हमसफर- पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ निकाह कर लिया है. मावरा के नए सफर के लिए भारतीय हस्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
मावरा होकेन ने अपनी शादी की खबर बेहद दिल को छू लेने वाले अंदाज में साझा की. उन्होंने अपने खास दिन की मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. 5 फरवरी को मावरा ने अपने फैंस को अपनी शादी की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाईं.
इन तस्वीरों में 'सरू' के प्यार और खुशी साफ झलक रही थी. इन तस्वीरों को साझा करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'और जिंदगी के इस भाग-दौड़ के बीच में… मैंने तुम्हें पा ही लिया. बिस्मिल्लाह 5.2.25'. इसके बाद मावरा ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निकाह के खूबसूरत पलों को दिखाया गया है.
मावरा का ब्राइडल लुक
दुल्हन बनी मावरा ने अपने बड़े दिन के लिए लाइट ग्रीन कलर की कढ़ाई वाले वेडिंग आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके आउटफिट पर ब्लू और पिंक कलर के हैवी पैटर्न थे. वहीं, मावरा के दूल्हे अमीर के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने निकाह के लिए ऑल ब्लैक लुक रखा. उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा और स्टोल पहना हुआ था.