दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मावरा होकेन ने किया निकाह, 'सनम तेरी कसम' प्रोड्यूसर-MS धोनी की पत्नी ने दी बधाई, राम चरण की लेडीलव ने बरसाया प्यार - MAWRA HOCANE

'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन को अपना हमसफर मिल गया है. एक्ट्रेस अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. देखें...

Mawra Hocane-
मावरा होकेन-अमीर गिलानी (Instagram/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 6, 2025, 7:35 AM IST

हैदराबाद:मावरा होकेन ने बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में अपने अभिनय से भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब, एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर अपने हमसफर- पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ निकाह कर लिया है. मावरा के नए सफर के लिए भारतीय हस्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

मावरा होकेन ने अपनी शादी की खबर बेहद दिल को छू लेने वाले अंदाज में साझा की. उन्होंने अपने खास दिन की मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. 5 फरवरी को मावरा ने अपने फैंस को अपनी शादी की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाईं.

इन तस्वीरों में 'सरू' के प्यार और खुशी साफ झलक रही थी. इन तस्वीरों को साझा करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'और जिंदगी के इस भाग-दौड़ के बीच में… मैंने तुम्हें पा ही लिया. बिस्मिल्लाह 5.2.25'. इसके बाद मावरा ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निकाह के खूबसूरत पलों को दिखाया गया है.

मावरा का ब्राइडल लुक
दुल्हन बनी मावरा ने अपने बड़े दिन के लिए लाइट ग्रीन कलर की कढ़ाई वाले वेडिंग आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके आउटफिट पर ब्लू और पिंक कलर के हैवी पैटर्न थे. वहीं, मावरा के दूल्हे अमीर के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने निकाह के लिए ऑल ब्लैक लुक रखा. उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा और स्टोल पहना हुआ था.

सेलेब्स ने मावरा को दी बधाइयां
पोस्ट करते ही मावरा को हर तरफ से बधाइयां मिलने लगीं. 'सनम तेरी कसम' के प्रोड्यूसर दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की निकाह की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर का पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर री-पोस्ट करते हुए उनका शुक्रियाअदा किया.

मावरा होकेन की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने मावरा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी है. मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में एक नोट के साथ लिखा है, 'हार्दिक बधाई. आप दोनों के लिए आगे का सफर सुखद और सार्थक हो. शुभकामनाएं'. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी, राम चरण की पत्नी उपासना, सानिया मिर्जा समेत अन्य ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार बरसाया है.

'सनम तेरी कसम'
मावरा ने हर्षवर्धन राणे के साथ 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. 5 फरवरी 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details